
बिग ब्रेकिंग न्यूज़,लखीमपुर खीरी।
गोला गोकर्णनाथ नगर में विद्युत विभाग के एसी की दबंगई।
आपको अवगत करा दे,कि आपका बिल 50 से 100 तक है,तो काट दिया जाएगा कनेक्शन।
ताजा मामला गोला नगर के मो.कुम्हारन टोला का है,जहां मात्रा 111 व 400 रूपए बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया, और सूत्रों से जानकारी मिली कि एसी ने 68 रूपए बकाया होने पर कनेक्शन कटवा दिया।जबकि सरकार की नियमावली अलग है।इससे आम चुनाव पर भी फर्क पड़ सकता है। यह सब स्थानीय जन प्रतिनिधि भी संज्ञान में लेें