
चोरी के बाइक, एवं अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
थावे गोपालगंज बिहार
थावे थाना क्षेत्र के थावे स्टेशन रोड ओवरब्रिज के नीचे से पुलिस ने एक युवक को चोरी के बाइक के साथ ही देशी कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।इसके साथ ही गिरफ्तार किए आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में शुक्रवार को पेश कर दिया।बताया जाता है कि संध्या गस्त में दारोगा निशा भारती को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग के अपाची बाइक पर सवार एक व्यक्ति हथियार लेकर थावे स्टेशन रोड ओवरब्रिज के नीचे खड़ा है।पुलिस जब थावे स्टेशन रोड ओवरब्रिज के नीचे पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास किया।जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव के राहुल कुमार उर्फ शिबू के रूप में की गई है।उन्होंने बताया कि बदन की तलासी लेने के बाद उसके पास से मोबाइल, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पूछताछ के दौरान बरामद देशी कट्टा और कारतूस के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नही दी। जबकि पूछताछ के दौरान बरामद सफेद अपाची बाइक के बारे में बताया कि मांझागढ़ थाना के दानापुर मोड़ कब्रिस्तान के पास से गुरुवार को छीना हूँ। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके पहले भी लूटकांड के आरोप में नगर थाना से न्यायालय भेजा जा चुका है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।