A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पिछले चार चरणों में ईडी गठबंधन चारों खाने चित्त- नरेन्द्र मोदी*

ईडी गठबंधन भानुमती का कुनबा, चार जून को जाएगा बिखर

फतेहपुर से निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट

*पिछले चार चरणों में ईडी गठबंधन चारों खाने चित्त- नरेन्द्र मोदी*

  • *—-ईडी गठबंधन भानुमती का कुनबा, चार जून को जाएगा बिखर*

 

फतेहपुर,17 मई। पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस को लगता है कि ये हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे। इसलिए इनके हौसले बढ़ गए हैं। कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं। सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है।
इनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि वे सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे। शुक्रवार को फतेहपुर की भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति समेत बांदा और कौशाम्बी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित किया। अपने 19 मिनट के भाषण में उन्होंने गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
साइकिल और पंजे के सपने टूटे
प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, खटाखट…खटाखट। अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए, खटाखट…खटाखट और मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट…खटाखट।
कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए रखा 50 सीट का लक्ष्य
पीएम ने फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पता होगा कि मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे। मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे। ये खबर भी पक्की निकली। आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन-50 रखा है, मतलब कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाए, ये कांग्रेस का लक्ष्य है।
भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी देश में 4 चरण के चुनाव हुए हैं। लेकिन जनता-जनार्दन ने इन 4 चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारों खाने चित कर दिया है। भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है, उसने हथियार डाल दिए हैं। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे, अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!