
नवतपा के सातवे दिन शनिवार को भी नागपुर मे झुलसाने वाली गर्मी जारी रही। दिनभर गर्म हवाऐ चलती रही। एसी कुलर बेअसर हो रहे थे। दिन का तापमान लगभग 45•4 डीग्री रहा सुबह से तेज धूप लग रही थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 से जून मानसून पूर्व बारिश हो सकती है। जिससे तापमान कुछ कम हो सकता है। केरल मे मानसून पहुंच चुका है।