A2Z सभी खबर सभी जिले कीतेलंगनादेश
नासपुर: जय भीम सैनिक दल को नगर अध्यक्ष चुना गया है
तेलंगाना मंचेरियल

कटम राजू को जय भीम सैनिक दल नासपुर शहर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जय भीम सैनिक दल के प्रदेश संयोजक असदी पुरूषोत्तम और जिला अध्यक्ष एरोला नरेश ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर ने विचारधारा को व्यापक बनाने का सुझाव दिया।