

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद संदीप कुमार मीना के द्वारा थाना कांठ का औचक निरीक्षण कर थाने पर प्रचलित अभिलेखों, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, संपत्ति गृह, भोजनालय, बैरिक, आदि का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित रख रखाव और अध्यावधिक किए जाने के लिए उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही थाने आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुनकर उसे न्याय दिलाने के लिए कहा। उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने और जनता से मधुर व्यवहार रखने के लिए भी कांठ पुलिस से कहा। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह सहित सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।