
बुलेट में मोडिफाई साइलेंसर से कानफोड़ू आवाज निकालना पड़ा भारी हुई कार्यवाही।
बुलेट कोठी कटरा निवासी करन त्रिपाठी की बताई जा रही
मामला सतना जिले के कोठी अंतर्गत बाजार का जहा बाइक क्रमांक mp19 NC 1581 नंबर की बुलेट जो कि साइलेंसर से पटाखे गोली जैसी आवाज निकालकर आमजन को बीते 2 दिन से परेशान कर रही थी जिसकी जानकारी कोठी पुलिस को मिलते ही तलाश में लगी बीते शाम 6 बजे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त बुलेट दिखाई दी जिसे पुलिस ने रोका पूछताछ में चालक द्वारा बिना हेलमेट शराब के नशे में तेज रफ्तार मोडिफाई साइलेंसर लगाए बुलेट चलाने पर थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने की इस्तगासा क्रमांक -131/24 से
धारा185,120,190(2),132(2),184,130(3) ,177, 52/182 ,A4 मोटर विकल एक्ट के तहत हुई कार्यवाही।थाना प्रभारी द्वारा वही आमजन को ट्रैफिक नियमो का पालन करने व नाबालिग बच्चो को वाहन न देने क्षेत्रवासियों को दिया संदेश।