
💥 *बड़ी खबर*💥
*चित्रकूट में किराना व्यवसायी के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 3.50 लाख लूटकर बदमाश हुए फरार, सामान खरीदने सतना जा रहा था व्यापारी*
चित्रकूट में कल्याणपुर के जंगल में सुबह सुबह व्यापारी से लाखों की लूट हो गई, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने व्यापारी को ओवरटेक कर आंखों पर लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। तभी व्यापारी के बैग में पड़े 3.50 लाख रुपए और मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गए। व्यापारी किसी तरह आंखें दबाए हुए कल्याणपुर गांव पहुंचे, जहां आंख खुलने के बाद पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।