
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह कैमुर जिला के चैनपुर के सरैया गांव पहुंचे जहां उन्होंने समारोह में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भुमी मुआवजा के लिए संघर्ष कर रहे किसानों के साथ में हुं उन्होंने विधान परिषद में उठाए गए मुआवजा संबंधित समस्याओं को दूर करने के सवाल पर चर्चा करते हुए कहा सर्किल रेट बढ़ाने के लिए समीती बना दी गयी है तीन महीने में सरकार को अंतिम रिपोर्ट मिल जाएगी कैमूर रोहतास एवं औरंगाबाद के कीसानो को भारत माला परियोजना एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए अधिग्रहण भुमी की उचित मुआवजा दिला कर ही मानुंगा उन्होंने कहा 2011एमवीआर रेट पर भुमी अधिग्रहण में मुआवजा दिया जाना किसानों के साथ अन्याय पुर्ण है संतोष कुमार सिंह बिहार श्रम संसाधन विभाग मंत्री ने कहा किसानों का आन्दोलन जाएज है संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी किसानों की समस्या दुर करना