
सिद्धार्थनगर. क्रिटिकल एवं बर्नेबुल बूथों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला निर्वाचन अधिकारी को उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया 107/16 की कार्यवाही कर लिया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधायें पूर्ण नही है वहाँ पर उपजिलाधिकारीगण निरीक्षण कर उन्हें समय से पूर्ण करा ले। आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाये। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने समस्त पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को भयमुक्त, शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तत्परता से कार्य करे। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करे। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।