भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति वाड़ा, जांच की मांग
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति वाड़ा, जांच की मांग
अलीगढ़ जिले में भारत स्काउट और गाइड में जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड के पद पर प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड लखनऊ के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जिम्मेदारों की मिलीभगत से फर्जी नियुक्तियां करने का आरोप लगाते हुए एडवोकेड शिवानी जैन के द्वारा इन पर रोक लगाने व नियमानुसार नियुक्ति करने की मांग की गयी है ।
शिकायतकर्ता शिवानी जैन का कहना है कि सरकारी प्रधानाचार्य होने के कारण सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए सन 2021 में नियुक्ति पत्रों पर जिला सचिव /प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कालेज तलेसरा के प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षर करके नियुक्ति पत्र जारी कर दिये गये हैं । जब कि उपरोक्त पदों पर नियुक्ति पत्रों में प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ के हस्ताक्षर होने चाहिए थे । शिकायतकर्ता का आरोप है कि जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट और गाइड जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी फर्जी नियुक्तियों की जांच के लिए लिखा गया था । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।
फर्जी नियुक्ति पत्रों के आधार पर ही जिला संगठन आयुक्त गाइड पद पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई की प्रवक्ता /प्रधानाचार्य डा शुभिका नियुक्त हैं । जो बच्चों के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर भी कर रही हैं । एडवोकेट शिवानी जैन ने बताया कि जिला अलीगढ़ क्षेत्र लगभग 50 किलोमीटर के दायरे में है । सरकारी प्रवक्ता या प्रधानाचार्या डा शुभिका यदि अनेक संस्थानों में जाएंगी तो वह अपने कॉलेज में किस समय पर शिक्षण कार्य करेंगी । डॉ शुभिका प्रधानाचार्य प्रवक्ता प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के शिविर कराती है वहां से मानदेय एवं अन्य खर्चे भी प्राप्त करती है। एक सरकारी वेतन भोगी दो -दो वेतन पाता है। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई की ग्रामीण छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान होता है। सरकारी राजस्व की हानि भी होती है। दो दिसंबर 2021 से अब तक भारत स्काउट और गाइड के उच्चाधिकारियों को हजारों प्रार्थना पत्र दिए गए मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिसको लेकर एडवोकेट शिवानी जैन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर फर्जी नियुक्तियों को रद्द करने एवं प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के नियमानुसार उक्त पदों पर नियुक्ति करने के लिए मांग की गई है ।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ