
‘ हाउस टैक्स देने वालों के लिए बुरी खबर , एक अप्रैल से 12 प्रतिशत ज्यादा देना होगा कर
अगर आपने अभी तक अपना हाउस टैक्स जमा नहीं किया है तो एक अप्रैल से आपको 12 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करना पड़ेगा । 31 मार्च की रात 12 बजे तक प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने पर ही इस ब्याज से राहत मिल सकेगी । नगर निगम ने ऑनलाइन , आफलाइन बिल का भुगतान करने सहूलियत दी है । 31 मार्च को नगर निगम में अतिरिक्त काउंटर लगाए जाएंगे । ऑनलाइन पेमेंट के जरिए गृहकर का भुगतान किया जा सकता है । नगर निगम प्रशासन द्वारा शतप्रतिशत हाउस टैक्स हासिल करने के लिए अभियान चलाया । 31 मार्च को चालू वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है और इसके बाद अप्रैल का पहला सप्ताह पूरे एक साल के लेखा – जोखा और बहीखाता को मेंटेमेंटेन करने में लगा दिया जाता है ।