A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकिशनगंजबिहार

युवा एकता संगठन द्वारा मिलाद का आयोजन हुआ

संगठन के कार्यों को लेकर कई जनप्रितिनिधि ने किया चर्चा

शब ए बारात के मौक़े पर पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ के युवा एकता संगठन के कार्यालय मे रविवार को युवाओं द्वारा मिलाद का आयोजन किया गया। तथा बाज़ार के सभी लोगो को दावते ख़ास देकर संगठन के कार्यों को लेकर दुवा मॉंगी गई

शब ए बारात जिला एवं प्रखंडों मुस्लिम बाहुल्य गावों में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न किया गया। शब ए बरात के दिन देर रात तक अकीदतमंदों ने महफिल मिलाद का कार्यक्रम किया। काफी संख्या मे लोग कब्रिस्तान में जाकर अपनों रिश्तेदारों की कब्र पर मोमबत्ती तथा अगरबत्ती जलाकर दुआ मांगे। पोठिया प्रखंड के मस्जिद और कब्रिस्तान शबे-बारात पर पूरी रात रोशनी से सजाया जाता है। अकीदतमंदों द्वारा पूरी रात जागकर कुरआन की तिलावत व नमाज पढ़ी जाती है। अपनों द्वारा जाने-अनजाने में किए गए गुनाहों के लिए खुदा से बख्श देने की फरियाद करते है। शबे ए बरात के मौके पर अकीदतमंदों द्वारा अपने-अपने घरों में हलवा और पुड़ी बनवाकर उसे लोगों के बीच बांटेने का काम करते है|
इसी को लेकर युवा एकता संगठन के छत्तरगाछ बस स्टैंड कार्यालय मे पहली बार शब- ए-बारात के ख़ास मौक़े पर रविवार शाम को मिलाद का ख़ास प्रोग्राम किया गया जिसमे मौलाना आफ़ताब अज़हर सिद्दीकी, मौलाना शमीम रियाज नदवी साहब, राजद नेता आदिल रब्बानी, छत्तरगाछ उप मुखिया प्रतिनिधि सह राजद प्रखंड अध्यक्ष रौनक अफ़रोज़, युवा एकता संगठन के अध्यक्ष बिट्टू, सचिव साहिल, सदस्य गुलजार, परवेज, सोहेल, सरताज, एवं अन्य ग्रामीण गण उपस्थित रहे| क्रांतिदूत न्यूज़

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!