
किशनगंज:> पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर अर्राबाड़ी स्थित ओ.पी थाना मे हुआ तब्दील पुलिस अधीक्षक इनामुल हक़ मगनू ने संयक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घटान, जनप्रतिनधि एवं ग्रामीणों ने उत्साह जताया, वही पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी द्वारा थाना परिसर मे पौधा रोपण किया गया, इस मौक़े पर इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह,पहारकट्टा थाना प्रभारी चन्दन कुमार, पोठिया थाना प्रभारी निशिकांत, रायपुर मुखिया, धीरेन्द्र कुमार, रायपुर पूर्व मुखिया शब्बीर, छत्तरगाछ मुखिया अबुल क़ासिम, छत्तरगाछ सरपंच अज़हरुद्दीन, समाजसेवी नजरुल इस्लाम, मोहम्मद ज़हूर, रायपुर पूर्व वार्ड सदस्य जोगन मुर्मू, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे |