
नाशिक मे हुए राज्य स्तरीय मिनी तलवारबाजी प्रतियोगिता मे नागपुर के तलवारबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक एक स्वर्णपदक सहित कुल 6पदक हासिल किये । खिलाड़ियो को एक एक स्वर्ण पदक तथा रजत पदक व्यक्तिगत रूप मे मिला। चार कांस्य पदक टीम चैंपियनशिप मे मिला। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन आधार पर ओडिसा मे होने वाली मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा के लिए 4खिलाड़ियो का चयन भी यहां से हुआ। सभी विजेता खिलाड़ियो ने अपनी अपनी जीत का श्रेय अपने परिजनों एवं खेल के कोच को दिया। इन खिलाड़ियो को मिली सफलता पर जिला खेल अधिकारी, नागपुर जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियो का अभिनंदन किया है।