
कटनी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहा कटनी का एक युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में चोरों का शिकार बन गया। बस का इंतजार करते हुए जैसे ही युवक की आंख लगी तो चोट उसका पर्स, मोबाइल और बैग लेकर रफू चक्कर हो गए। पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत बस स्टैंड चौकी में की है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि मंडी क्षेत्र निवासी सतीश नामदेव ने बताया कि गत रात्रि वह घर से बागेश्वर धाम जाने के लिए निकाला था। बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में जब वह बस की बाट जोह रहा था इसी दौरान रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच उसकी आंख लग गई। जब उसकी नींद टूटी तो उसने देखा कि उसका ओप्पो ए 59 कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत 15000 रुपये , 3500 रुपये नगद और बैग चोरी हो गया है। चोरों का शिकार बने पीड़ित युवक ने बस स्टेण्ड चौकी में चोरी की घटना जानकारी दी है।