
*पालकोट // पालकोट प्रखंड में स्वीकृत अबूआ आवास योजना का लाभ दिये जाने को लेकर प्रखंड प्रसाशन के तत्ववाधान में प्रखंड के सभी 14 हों पंचायतों से 609 अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को 12 यात्री वाहनों से अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिये मोराबादी मैदान रांची ले जाया गया है।*
पालकोट प्रखंड के सभी 14 हों पंचायतों के 609 अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को बुधवार को बीडीओ राजश्री ललिता बाखला के नेतृत्व में मोराबादी मैदान रांची के लिये रवाना किया गया।इसमें बागेसेरा पंचायत के 39,टेंगरिया पंचायत के 36,बघिमा पंचायत के 38, बंगरु पंचायत के 41,बिलिंगबीरा पंचायत के 41,डहुपानी पंचायत के 46,झिकिरमा पंचायत के 41,कोलेंग पंचायत के 47,उमड़ा पंचायत के 40, कुल्लूकेरा पंचायत के 43,नाथपुर पंचायत के 41,पालकोट उत्तरी पंचायत के 18,पालकोट दक्षिणी पंचायत के 90 और तापकारा पंचायत के 48 अबुआ आवास योजना के कुल 609 महिला पुरुष लाभार्थी शामिल हैं।
पालकोट प्रखंड के चयनित सभी 609 अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को मोराबादी मैदान रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा।इस अवसर पर बीडीओ राजश्री ललिता बाखला,पंचायत सचिव राजकुमार पुरी,रामरतन मिंज,रोजगार सेवक राजेश कुमार साहू,लक्ष्मी नारायण गोप आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।