A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेश

आगरा में व्यापारी की कार से उड़ाए एक करोड़ के हीरे और नकदी

सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो बच्चे

आगरा: यूपी के आगरा में टायर चेक करने के लिए बच्चों ने कहा, जब कारोबारी गाड़ी रोक कर टायर चेक करने उतरा, तो बच्चे उसका हीरे से भरा बैग और नकदी उड़ा ले गए। पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही।
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा की थाना लोहामंडी पुलिस हीरा कारोबारी की कार से एक करोड़ रुपये के हीरों और नकदी से भरा हुआ बैग चुराने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो बच्चे नकदी से भरा हुआ बैग ले जाते हुए दिखे हैं। अधिकारियों ने पुलिस की टीम को उनका पता लगाने के आदेश दिए हैं। इस बात की संभावना है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। कारोबारी का कहना है कि बैग में करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के 36 हीरे थे। चोरों ने महज 15 सेकेंड में बैग चुरा लिया।

थाना लोहामंडी में दी गई तहरीर में कारोबारी नितिन मल्होत्रा ने बताया कि वह 11 परिणय कुंज बाग फरजाना में रहते हैं और उनका हीरे का कारोबार है। कारोबारी के मुताबिक, शनिवार को जब वह अपने डायमण्ड कोरपोरेशन जी-12 हेरीटेज टॉवर महात्मा गांधी रोड से शाम को निकले तो अपने साथ अपना लैपटॉप, एक लाख की नकदी, पर्स और सोने और हीरे के आभूषण थे, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये थी।

टायर चेक करने की बात कही और उड़ा दिया बैग:

कारोबारी ने शिकायत में कहा कि जब मदिया कटरा आने पर नीरज डेरी के सामने एक लड़के ने मेरी कार को खटखटा कर बोला कि अपनी कार का टायर चेक कर लो, तो गाड़ी को एक तरफ करके मैंने टायर देखा, तभी उसी दौरान एक अन्य लड़का भीख मांगते हुए मुझसे बात करने लगा। इतने में सड़क चलते राहगीर ने बताया कि भाई साहब आपका बैग एक लड़के ने निकाल लिया है और देखो वो भाग रहा है। मैं इतना सुनते ही उसके पीछे भागा, पर वो आगे निकल गया और उसके साथ उसका साथी भी भाग रहा था। वापस आकर मैंने अपनी गाड़ी से उस तरफ जाने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक के कारण नहीं जा सका। यह घटना सायं साढ़े आठ बजे की है। मैंने तुरंत 112 पर सूचना दी।

Related Articles

पुलिस ने जल्द पकड़ने का दावा किया:

थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह का कहना है कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आसपास लगे करीब 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए। एक सीसीटीवी फुटेज में बैग ले जाता हुआ एक लडक़ा दिखाई दिया है। रास्ते में लगे अन्य कैमरों को खंगाला जा रहा है, शीघ्र ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!