
श्री आदि वृन्दावन कामवन की प्राचीन पंचकोसी पदयात्रा चतुर्थ दिवस सम्पन्न
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कस्वे कामां में श्री राधा बल्लभ जी के सेवायत अधिकारी आशुतोष कौशिक व यात्रा के अध्यक्ष पंडित मोनू कौशिक विष्णु कौशिक व भक्त राजू अरोड़ा ने बताया कि चोथे दिवस 21 अगस्त गुरुवार को वृन्दा देवी से लाल दरवाजा कोट ऊपर गणेश जी कोटेश्वर महादेव महाकालेश्वर प्राचीन कल्याण राय मदनमोहन जी मन्दिर से चौरासी खम्भा लाल दास मन्दिर से मन्दिर गोपीनाथ जी पर कामवन महात्म कथा यहां से गोपेश्वर महादेव से श्री कुण्ड सुरभि कुण्ड पर कथा चक्रतीर्थ से घीसलनी सिला इन्द्र सैन पर्वत करावटा गांव से भोजन थाली क्षीर सागर कुण्ड यहां पर भजन कीर्तन व कामवन महात्म कथा यहां से परिक्रमा गांव टायरा रोड़ स्थित कपूर डेरी से कोसी रोड़ अनाज मंडी कोसी चौराहे से अम्बेडकर चौराहे से जाहरवीर गोगाजी मन्दिर से मौहल्ला काजी पाड़ा स्थित काष्र्णि मन्दिर से दहेली मौहल्ला सैनी चौपाल राधा माधव मन्दिर से बल्लू बास रोड़ किन्नर मार्केट होते हुए मैन बाजार सूर्यनारायण मंदिर मदन मोहन सिंगल वाली गली में से होते हुए वृन्दा रानी मंदिर वापसी परिक्रमा समापन हुई कस्बेवासियों द्वारा जगह जगह पर किया भव्य स्वागत