A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

श्रीमद् देवी महापुराण में उमड़ा आस्था का सैलाब

रीठी में नौ दिनों तक चलेगा धार्मिक आयोजन, चहुंओर मची धूम

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI M.P.
रीठी नगर के सुप्रसिद्ध खेर माता मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व से शुरू हुए नौ दिवसीय शत् चंडी महायज्ञ एवं नौ देवियों की प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कार्यक्रम के दूसरे दिवस बुधवार को भी भोर होते ही यज्ञ शाला में यजमानों ने आहूहियां डाल मंगलकामना की। वहीं यज्ञाचार्य पंडित रामकेत शास्त्री व काशी से आए विद्वानों द्वारा शत् चंडी पाठ किया गया। तथा सांयकालीन बेला में कथा व्यास डॉ रजनीश शास्त्री ने श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा का वर्णन करते हुए हुए कहा गया कि अठारह पुराणों में देवी भागवत पुराण उसी प्रकार सर्वोत्तम है, जिस प्रकार नदियों में गंगा, देवों में शंकर, काव्यों में रामायण, प्रकाश स्त्रोतों में सूर्य, शीतलता में चंद्रमा, कर्मशीलों में पृथ्वी, गंभीरता में सागर और मंत्रों में गायत्री आदि श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि यह पुराण सब प्रकार के कष्टों का निवारण करके आत्मकल्याण करती है। श्री शास्त्री ने आगे कहा कि मां दुर्गा दुख नाशिनी है, जो भक्तों के दुखों का नाश कर उन्हें सद्मार्ग पर ले जाती है। उन्होंने कहा कि संस्कारवान संतान पीढ़ियों का उद्धार करती है। जबकि संस्कारहीन संतान कुल को समाप्त कर देती है। इसलिए बच्चों को संस्कारवान बनाने की जरूरत आन पड़ी है। देखा गया कि चैत्र नवरात्र पर नगर के खेर माता मंदिर प्रांगण में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों के चलते समूचा रीठी नगर आदिशक्ति मां जगदम्बा की भगती में लीन नजर आ रहा है।

वहीं समूचे नगर को भगवा ध्वज से सजाया भी गया है। इस दौरान विपिन तिवारी, संतोष पटेल, प्रभु नारायण दुबे, गुलाब सिंह, राजेश कंदेले, हैप्पी अग्रवाल, अंकुश सोनी, उमाशंकर राय, डाक्टर बलराम मिश्रा, शिवचरण सरकवार, अज्जू पटेल, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, संजय गुप्ता, विक्रम पटेल, सुनील दुबे, विनोद, अंशु बर्मन, लखनलाल चौबे, गुड्डा नीखर, आनंद चौबे, राजेश पाटकर, अनुज दुबे, मुकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि नौ दिनों तक प्रतिदिन आयोजन स्थल पर प्रातः आठ बजे बारह बजे तक शत् चंडी पाठ एवं सांयकालीन बेला में चार बजे से सात बजे तक श्रीमद् देवी महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। सभी से कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!