
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने हेतु मेगा जाजम बैठकों और नारी चौपाल का आयोजन
नाहर सिंह मीना धौलपुर
धौलपुर, 10 मई। शासन सचिव बाल अधिकारिता विभाग और जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देशानुसार सभी शुक्रवार को जिले की सभी 188 ग्राम पंचायतों में मेगा जाजम बैठकों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नारी चौपाल और महिला ग्राम सभाओं का आयोजन भी रखा गया। उक्त कार्यक्रमो में महिला अधिकारिता विभाग की साथिनों, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं सहित पंचायती राज विभाग के ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग विश्व देव पांडेय एवं उपनिदेशक आईसीडीएस भूपेश गर्ग द्वारा उक्त बैठकों का भ्रमण कर बाल विवाह निषेध की अपील की गई। महिलाओं ने जाना कि बाल विवाह सबसे ज्यादा उनके लिए ही घातक है एवं इसके लिए उन्हें ही सबसे पहले आगे आना चाहिए। वहीं पुलिस एवं प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अंतिम जानकारी मिलने तक जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन बाल विवाहों को रोकने में सफलता पाई।