
बाराबंकी ।
गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग में किसान की डेढ बीघा खडे गन्ने की फसल तथा करीब दो ट्राली छिला पडा गन्ना के साथ पडोसी किसान की गेंहू की फसल भी जल गयी है फायर बिग्रेड सिरौलीगौसपुर से पंहुची गाडी ने आग बुझाई।
मामला तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर मजरे मरौचा का है मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे बालजति पत्नी सुमिरन के गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब 50 हजार रूपए का गन्ना जल गया उसी आग की चपेट में रामकेंवल पुत्र मन्नू का करीब दस विस्वा गेंहू भी जल गया है। मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड सिरौलीगौसपुर की गाडी मौके पर पंहुच कर आग पर काबू पाया। तहसीलदार वैशाली अहलावत ने बताया है कि राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को मौके पर भेजा गया है रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।