हाई प्रोफाइल ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, शेखपुरा पुलिस ने दो साइबर फ्रॉड को पकड़ा, जो मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

👉 शेखपुरा / साइबर थाना/ हाई प्रोफाइल ऑनलाइन ठगी : शेखपुरा में आए दिन साइबर फ्रॉड होता आ रहा है, कभी किसी के खाते से पैसे उड़ा लिए जाते हैं, तो कभी सोने साफ करने वाले, फ्रॉड ऐसी घटना का अंजाम देते हैं। बताते चले की शेखपुरा साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले ग्रहों का दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों बदमाश नगर थाना क्षेत्र के पैन के श्याम सुंदर प्रसाद के पुत्र ओमकार कुमार और कमलेश चौधरी के पुत्र सत्यम कुमार नाम शामिल है।
बताते चले कि इस संदर्भ में पुलिस ने इन दोनों युवक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा, 419, 420, 468 के अलावा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम की धारा 66 सी और 66 बी के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
👉 इस संबंध में शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताएं कि साइबर थाना पुलिस को आर्थिक अपराध इकाई पटना से कुछ साइबर अपराधियों के बारे में यहां ऑनलाइन अपराध करने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना अध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक ज्योति कश्यप के नेतृत्व में टेक्निकल सेल ने इस संबंध में छापेमारी कर इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इन दोनों युवकों के पास से 8 एंड्रॉयड फोन,एक कीपैड फोन,दो एटीएम कार्ड मोबाइल के व्हाट्सएप मैं कई इस्लामी बैंक, लोन अप्रूवल पेपर, यूपीआई, ईमेल आईडी, फेसबुक इंस्टाग्राम आईडी के साथ-साथ लोगों को प्रलोभन देने के लिए कई ऑडियो वीडियो पोस्ट और पोस्ट भी प्राप्त हुआ है। इन लोगों के पास से मोबाइल नंबर और उनके सभी चालू यूपीआई से साइबर ठगी मामले के कई शिकायत आर्थिक अपराधिकारी पटना के पास दर्ज पाया गया है। छापा मार डालने अपार थाना अध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर देव कुमार, सिपाही राम शाह, बाल्मीकि कुमार के अलावा टेक्निकल सेल के दरोगा पीयूष कुमार मनोज कुमार रवि शंकर कुमार, ऋतुराज कुमार नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी बृजमोहन सहित अन्य पुलिस कर्मी इस छापेमारी अभियान में शामिल थे।
👉 दरअसल, शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधी द्वारा लोगों को फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया से फेक महिलाओं का वीडियो ऑडियो पोस्ट भेज कर फ्रेंडशिप क्लब के माध्यम से हाई प्रोफाइल महिला के साथ दोस्ती मस्ती एवं अनैतिक कार्य करने की आवाज में भारी आमदनी के साथ पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर एवं इस्लामिक बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन निबंध करने आदि के नाम पर ऑनलाइन ठगी का कार्य किया जा रहा था। जिसके लिए उनके द्वारा कीपैड मोबाइल से महिला की आवाज में वॉइस माड्यूलेशन करके लोगों को झांसा दिया जा रहा था