A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

डेढ़ घंटे देरी से मिला प्रश्नपत्र, विद्यार्थियों ने किया हंगामा

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

डेढ़ घंटे देरी से मिला प्रश्नपत्र, विद्यार्थियों ने किया हंगामा

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (बीपीईएस) प्रथम व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा हुई, लेकिन अव्यवस्थाओं की स्थिति ये रही कि विद्यार्थियों को डेढ़ घंटे देरी से प्रश्नपत्र मिला। इसके चलते छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया। विवि प्रशासन ने विद्यार्थियाें की नाराजगी को देखते हुए आननफानन प्रश्नपत्र की व्यवस्था की और परीक्षा शुरू कराई।

शनिवार को योग शपथ की उपलब्धि के लिए विवि की कुलपति को राजभवन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना था। इस समारोह में विवि के परीक्षा नियंत्रक भी कुलपति के साथ गए थे। उनकी अनुपस्थिति में परीक्षा को लेकर ऐसी लापरवाही हुई कि विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा के लिए 10 से एक बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इसके लिए सभी समय से पूर्व ही पहुंच गए। कक्ष में पहुंचने के आधे घंटे तक जब प्रश्नपत्र नहीं मिला तो विद्यार्थियों ने सवाल किया। इस पर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद जब एक घंटा बीत गया तो विद्यार्थी कक्ष के बाहर आ गए और हंगामा शुरू किया।
छात्रों को ऐसा करते देख विवि प्रशासन ने आनन-फानन प्रश्नपत्रों का इंतजाम किया और बंटवाया। ऐसे में सुबह 10 बजे शुरू होने वाली परीक्षा 11:30 बजे शुरू हो सकी। हालांकि विवि की ओर से विद्यार्थियों को पूरे तीन घंटे का समय दिया गया।
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीपीईएस परीक्षा के प्रश्नपत्रों के मिलान में समय लग गया, जिससे देरी हुई है। विद्यार्थियों को पूरा समय दिया गया है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!