
खुली तैयारियों की पोल, सड़कें और गलियां जलमग्न
अयोध्या। प्री मानसून की बारिश में ही जल निकासी के इंतजामों को लेकर की गई तैयारियों की पोल खुल गई। शहर के कई निचले इलाकों में सड़क और गलियां जलमग्न हो गईं। रामपथ पर भी कई जगह जल निकासी होने में देरी हुई। कंधारी बाजार और आर्य कन्या गली में तो पानी भर जाने से कुछ देर के लिए आवागमन ही थम गया। कई और मोहल्लों और कॉलोनियों में लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। अब शहरवासियों को मानसून आने के बाद के हालात का डर सता रहा है।
शनिवार को अयोध्या धाम और कैंट में थोड़े अंतराल पर एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई। ऐसे में कई सड़क, गली, मोहल्ले और कॉलोनियों में जलभराव की समस्या पैदा हुई। जिन स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण, नाला और डक्ट के निर्माण के चलते पहले से ही जलभराव था, वहां दिक्कत ज्यादा बढ़ गई। ऐसे में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के चलते गर्मी से मिली राहत की खुशी पर जलभराव का दर्द ग्रहण बन गया। यह अलग बात रही कि कई इलाकों में कुछ समय के बाद पानी थोड़ा कम हो गया।
बारिश के चलते हुए जलभराव से सबसे दयनीय स्थिति आदर्श पुरम, आदर्श नगर, कृष्णा नगर, ऋषि टोला, कंधारी बाजार, बेनीगंज रेलवे क्रॉसिंग, नाका और ऐसे ही कई निचले इलाकों में रही। यहां की हजारों की आबादी को आवागमन के साथ घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। रामपथ पर भी सहादतगंज से नयाघाट के बीच कई जगहों पर बारिश का पानी ठहर गया। ऐसे में वाहनों से गुजरने वालों को कठिनाई हुई। बारिश बंद होने के कुछ समय के बाद जब पानी निकल गया तब लोगों ने राहत की सांस ली।
जलभराव से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने आगामी दिनों में होने वाली बारिश को देखते हुए क्विक रिस्पांस टीम गठित की है। यह टीम किसी भी आपात स्थिति में जलभराव से निपटने में मदद करेगी। नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी जलभराव से संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए तत्काल समस्या का निराकरण कराएंगे। इसी कड़ी में नगर आयुक्त ने नाका पर जलभराव का निरीक्षण किया। यहां लोक निर्माण विभाग की ओर से नाले का निर्माण कराए जाने से जल का प्रवाह अवरुद्ध होने के कारण जलभराव हो गया है।
बारिश के बाद उन्हीं इलाकों में थोड़ी ज्यादा दिक्कत हुई, जहां पर सड़क चौड़ीकरण के साथ नाला और डक्ट का निर्माण चल रहा है। कुछ अन्य स्थानों पर थोड़ी देर के लिए जरूर जलभराव की समस्या आई लेकिन बारिश बंद होने के बाद धीरे-धीरे पानी निकल गया। नगर निगम की ओर से कई जगहों पर वैकल्पिक इंतजाम भी किए गए हैं। यदि अपने आप जल निकासी नहीं होती है तो पंप की मदद से समस्या का समाधान कराया जाएगा।
संतोष शर्मा, नगर आयुक्त