A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

स्वर्गीय श्री जगदीश प्रसाद चाचाण के परिजन व पुत्र द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।

महायोगी गुरुदेव श्री श्री 1008 कालीदास कृष्णानंद परमहंस महाराज रहे मुख्य अतिथि।

http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए स्वर्गीय श्री जगदीश प्रसाद चाचाण की स्मृति में उनके परिजन व पुत्रों द्वारा जनता हॉस्पिटल नोहर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 गुरुदेव महायोगी कालीदास कृष्णानंद परमहंस महाराज थे। रक्तदान शिविर में महाराज श्री ने सभी आयोजको व रक्तदाताओं को आशीर्वचन दिए। जनता क्लिनिक प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश चाचाण ने कहा कि रक्तदान महादान है। सुरेश चाचाण ने कहा कि हमने राजकीय चिकत्सालय नोहर में रक्त की कमी को देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया ,जिससे कि हॉस्पिटल में आने वाले मरीज को मौके पर रक्त मिल सके। राजकीय चिकित्सालय नोहर के एम डी डाक्टर भीम गोयल ने कहा कि ब्लड बैंक राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ की टीम द्वारा आज 200 यूनिट रक्त संग्रण किया गया है,जो राजकीय चिकित्सालय नोहर में भर्ती मरीजों को भी रक्त आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। रक्तदान शिविर में राज्य सरकार की ओर से शिविर में डाक्टर भीम गोयल , प्रयोगशाला प्रभारी शुभकरण पारीक ,राजेंद्र सोनी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में डाक्टर जे पी सुथोड़,डाक्टर सुरेंद्र शर्मा,डाक्टर गोतम स्वामी ने शिरकत की। कार्यक्रम में राधेश्याम शर्मा,राजेंद्र थिरानी,हनुमान प्रसाद व्यास ने भी स्वैच्छिक सेवाएं प्रदान की।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!