
नीमच।सीएम राइज नीमच केंट की छात्राओं को सी आई एस एफ फायर विंग शासकीय अल्कोलायड फेक्ट्री नीमच के फायर इंस्पेक्टर श्री एस.पी.सिंह के निर्देशन में प्रधान आरक्षक आर.एस.भाटी एवं आरक्षक ए. सी.यादव,आनंद कुमार एवं राजू गुर्जर ने आग लगने के एलेमेंट की जानकारी देकर आग बुझाने के तरीकों को बताया और प्रदर्शन करके तेल की आग बुझाई गई ।इस अवसर पर छात्राओं से भी प्रयोग करवाए गये ।आग बुझाने के सेफ्टी किट का प्रदर्शन भी किया गया । बच्चों से आग बुझाने से संबंधित प्रशनोंत्तरी के अन्तर्गत सही जवाब देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।कार्यक्रम मे संस्था के उप प्राचार्य महेश शर्मा,प्रहलाद पाल ,कौशल्या उपाध्याय, राकेश छीपा ,इशरत वारसी व 180 छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता पाटीदार ने किया । आभार श्रीमती मंजुला धीर ने व्यक्त किया ।