A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

चैनपुर थाना में शांति समिति की बैठक की गई

चैनपुर थाना प्रभारी विजय प्रसाद की अध्यक्षता में शांती समीती की बैठक हुई शांति सौहार्द पुर्ण तरीके से बकरिद मनाने की अपील की गई

vande bharat liv tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट आज आगामी बकरीद पर्व को लेकर चैनपुर थाना शांति समिति की बैठक चैनपुर थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्री विजय प्रसाद जी की अध्यक्षता में हुई,

इस्लाम धर्मावलंबियों के त्याग,समर्पण,बलिदान तथा आराध्य के प्रति अनन्य भक्ति को प्रदर्शित करने वाले ईद उल अजहा(बकरीद) पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांति सौहार्द अमन सुकून बना रहे इसके निमित बैठक में चर्चा की गई।

इस अवसर पर शांति समिति के तमाम सदस्यों के अतिरिक्त अधिकारी,जन’प्रतिनिधि,सामाजिक व संगठन कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहें।

 

अपील:कुर्बानी पर्दा में करें खुले आम न करें, सिर्फ उन जगहों पर कुर्बानी की जाये जहाँ तय किया गया हो कोई किसी तरह का अप्रिय घटना न हो,

कुर्बानी के वक़्त किसी भी तरह का फोटो वीडियो ना बनायें और ना सोशल मीडिया पर साझा करें,

कुर्बानी के बाद जो अवशिष्ट पदार्थ जानवरों के बच जाते हैं उसे एक सुनिश्चित पर गढ्ढे में डाल दें ताकि कुत्ता सियार वहां तक न पहुंच सकें।

गाँव समाज में रहने सहने वाले सभी धर्मो के मान सम्मान भावनाओं का कद्र करें पर्व एक या दो दिन का होता है आएगा जायेगा और फिर आएगा मगर हम सभी को इसी समाज में रहना सहना जीना मरना है इसलिए गुजारिश है की शांति सौहार्द मुहब्बत से पर्व को हंसी खुशी शांति से गुजार लेना ही बड़कपन महानता है।🙏

त्याग बलिदान कुर्बानी आस्था का यह पवित्र पर्व ईद उल अजहा की बहुत बहुत दिली मुबारकबाद पेश करते हुए दुआ करते हैं की पूरे कायनात मुल्क देश में अमन चैन सुकून खुशहाली शांति सौहार्द बना रहे।।🙏🙏

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!