
मनासा। विधायक अनिरुद्ध माधव मारु द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत मनासा मैं आयोजित कार्यक्रम में किसानों को किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधि एसडीएम पवन बारिया अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का वाराणसी उत्तर प्रदेश से सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों और किसानो ने देखा व सुना। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 17वीं किस्त का अंतरण भी किया।