
‘ बाल रोग विभाग में मनाया विश्व किडनी दिवस
फ्रोलॉजी डिवीजन , बाल रोग विभाग , मेडिसिन संकाय , जेएन मेडिकल कॉलेज , अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा विश्व किडनी दिवस 2024 के उपलक्ष्य में एक किडनी सप्ताह का आयोजन किया । सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किये गये । कार्यक्रम में किडनी के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने , संतुलित आहार , शारीरिक गतिविधि और तंबाकू और अत्यधिक शराब के सेवन से बचने जैसी स्वस्थ आदतों की वकालत करने में जीवनशैली कारकों पर भी जोर दिया गया । किडनी रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच पर भी जोर दिया गया , जिसमें सस्ती दवाएं , डायलिसिस , प्रत्यारोपण और बहु – विषयक देखभाल टीमें शामिल हैं ।