
अंबेडकरनगर
थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर के बड़ागांव के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।पड़ोसी जनपद अयोध्या के गोशाईगंज थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी आलोक वर्मा (22) रविवार देर शाम बाइक से थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर के बड़ागांव स्थित अपने मित्र के घर बाइक से जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह बड़ागांव के निकट पहुंचा तो इसी बीच उधर से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों को जानकारी देने के बाद शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।