
अंबेडकरनगर।टांडा के महादेवा घाट के सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने 164.98 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। काम यहां पर तेजी से हों इसके लिए पहली किस्त के रूप में 125 लाख रुपये भी अवमुक्त कर दिए गए।मालूम हो कि महादेवा घाट सरयू नदी के तट पर स्थित है। यहां मंदिर स्थापित होने के साथ ही प्रतिदिन बड़ी तादाद में लोग दाहसंस्कार के लिए पहुंचते हैं। अलग-अलग मौकों पर यहां कई तरह के निर्माण कार्य हुए हैं लेकिन बड़े पैकेज की जरूरत लंबे समय से बनी थी। डीएम अविनाश सिंह ने इसे लेकर शासन को पत्र भेजा था।
इसी क्रम में अब एक करोड़ 64 लाख 98 हजार रुपये को मंजूरी दी गई है। पर्यटन विभाग इससे यहां पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए कई तरह के कार्य कराएगा। बीते दिनों ही पर्यटन विभाग ने अकबरपुर तहसील के पवित्र शिवबाबाधाम तथा आलापुर तहसील के बुढ़िया माता मंदिर के सुंदरीकरण के लिए रकम को मंजूरी दी थी। पवित्र श्रवणक्षेत्र धाम के सुंदरीकरण का कार्य पहले से ही चल रहा है।