सिंगरौली जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने सभी शासकीय एवं अशासकीय (CBSE, ICSE, MPBSE) स्कूलों में 26 जुलाई 2025 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह आदेश कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अतिवृष्टि के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव एवं नदी-नालों के उफान से विद्यार्थियों का विद्यालय पहुँचना असुरक्षित हो सकता है। सभी विद्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का पालन सुनिश्चित करें और अभिभावकों को सूचना दें।
इस निर्णय की सूचना भोपाल मुख्यालय सहित सभी संबंधित अधिकारियों, समन्वयकों व मीडिया को भेज दी गई है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें।