
कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 107 चोरी/खोए मोबाइल बरामद, 25 लाख की संपत्ति लौटाई गई
संवाददाता प्रभाकर मिश्र
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी की पुलिस ने शानदार कार्यवाही करते हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 107 चोरी या गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। बरामद किए गए मोबाइल फोन को सत्यापन के उपरांत उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा तीन थानों की पुलिस टीमों को पुरस्कृत भी किया गया।
बरामदगी की यह कार्यवाही सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से की गई, जिसमें मोबाइल फोन की चोरी, स्नैचिंग या गुमशुदगी की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीमों ने तकनीकी विश्लेषण, सर्विलांस और मेनुअल इनपुट के आधार पर खोजबीन शुरू की। सीसीटीएनएस व थानों पर तैनात कुशल कंप्यूटर ऑपरेटरों ने तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण करते हुए यह बड़ी बरामदगी सुनिश्चित की।
थाना सराय अकिल ने इस कार्य में सबसे अग्रणी भूमिका निभाते हुए 19 मोबाइल फोन, थाना संदीपनघाट ने 18 मोबाइल फोन, तथा थाना करारी ने 15 मोबाइल फोन की सफलतापूर्वक बरामदगी की। इन थानों की पुलिस टीमों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 5000-5000 रुपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया।
जनता को मिली बड़ी राहत
चोरी या गुम हुए मोबाइल की बरामदगी से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है। मोबाइल फोन में कई बार व्यक्तिगत, वित्तीय व महत्वपूर्ण डाटा मौजूद होता है, जिसकी रिकवरी से मोबाइल स्वामी को मानसिक राहत मिलती है।
क्या है पोर्टलCEIR?
सीईआईआर एक केंद्रीयकृत नागरिक पोर्टल है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल की सूचना ऑनलाइन दर्ज कर सकता है। यह पोर्टल देशभर के सभी पुलिस थानों को आपस में जोड़ता है, जिससे चोरी या गुम मोबाइल फोन को कहीं से भी ट्रैक कर संबंधित थाने को सूचना देकर बरामद किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि, “जनपद की पुलिस जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। तकनीक के माध्यम से अपराध पर लगाम लगाने और आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए पुलिस लगातार तत्पर है।”