
प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों की महत्वपूर्ण बैठक एक निजी होटल में संपन्न हुई जिसमें सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद प्रेस क्लब का गठन किया गया। मौजूद पत्रकारों ने सर्वसम्मति से प्रवीण कोहली और कीर्ति रुमाल को संरक्षक चुना। जितेंद्र पारुथी को अध्यक्ष बनाया गया तो स्वतंत्र प्रकाश आजाद और असद जावेद को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई । इस दौरान अमर उजाला से ब्यूरो चीफ कीर्ति रुमाल,हिंदुस्तान अखबार से ब्यूरो चीफ प्रवीण कोहली,राष्ट्रीय सहारा से ब्यूरो चीफ स्वतंत्र प्रकाश आजाद,दैनिक भास्कर से ब्यूरो चीफ केदार सोनकर,खटीमा मॉर्निंग संपादक जितेंद्र पारूथी,,वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला योगेश बढ़कोटी ,हिंदुस्तान अखबार से विनीत राणा,अमृत विचार से इश्तियाक अंसारी, पुलिस प्रतिज्ञा ब्यूरो चीफ आसिफ अली, सुनील सैनी,भारत टेन न्यूज एवम इंडियन मोर्चा से मुस्तकीम अंसारी , टाइम टी वी से गगन के साथ ही जूम ऐप से जुड़े उत्तर उजाला से करन सतवाल और दीपक फुलेरा सहित कई साथी मौजूद रहे।