घर से फरार नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद : शेखपुरा में परिजनों की डांट से नाराज होकर बेंगलुरु गए थी, 8 दिन बाद मिली
घर से फरार नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद

टाइटल : घर से फराना वाली को पुलिस ने किया बरामद : शेखपुरा में परिजनों की डांट से नाराज होकर बेंगलुरु गई थी..
👉 शेखपुरा/ 14 वर्षीय नाबालिग / नाराज होकर बेंगलुरु गई : शेखपुरा में घर पर सब क्षेत्र के मोहल्ले से गत 6 में को फरार हुई एक 14 वर्षीय नाबालिक को पुलिस आठ दिन बाद सब कुशल बरामद कर लिया. इसके बाद बालिका को स्थानीय नगर थाना पुलिस कोर्ट में प्रस्तुत की गई. जहां उसका 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. बाद में कोर्ट के आदेश पर उसका मेडिकल जांच करने के बाद उसके मां-बाप के हवाले कर दिया गया.
बताते चले की नाबालिग नाराज होकर बेंगलुरु गई थी मामले के अनुसंधानकर्ता सह पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी ने बताया कि बालिका 6 में को पहले सुबह बालिका घर सो रहे परिवार वालों को छोड़कर निकल पड़ी थी और शेखपूरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ कर बेंगलुरु चली गई थी। उन्होंने कहा कि घर में किसी बात को लेकर डांट फटकार लगाई जाने के कारण बालिका गुस्से में घर से निकल भागी थी। इस घटना के संबंध में मां की लिखित शिकायत पर गलत 8 में को अपहरण की एक प्राथमिक की अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर बालिका की रहने का पता पुलिस को हाथ लगी थी।
👉 दरअसल घर से भाग बालिका को कोई अपने घर में शरण दे रखा था। बाद में बालिका को बेंगलुरु से सुरक्षित यहां लाया गया और कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। कोर्ट के आदेश पर उसे उसके परिवार वालों के हाथों सुबोध कर दिया गया है अन्य सूत्रों के इस मामले में प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बालिका घर से फरार हुई थी।
👉 इसे भी पढ़ें : शराब मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, शेखपुरा में 2 दिन पहले घर आया था सूचना पर की गई छापेमारी