A2Z सभी खबर सभी जिले कीअशोक नगर

आवेदकों की समस्‍याओं का प्रभावी तरीके कराया जायेगा निराकरण-कलेक्‍टर श्री आदित्य सिंह

नवीन व्‍यवस्‍था के तहत जनसुनवाई में आवेदकों की सुनी समस्‍याएं --

शासन के निर्देशानुसार जिले में सुशासन के तहत आम जन की समस्‍याओं एवं शिकायतों का निराकरण कराये जाने के उद्देश्‍य से सभी अधिकारी प्रत्‍येक मंगलवार को जनसुनवाई में उपस्थित रहकर आवेदनों का निराकरण करें। जिससे आने वाले आवेदकों की समस्‍याएं एवं शिकायतों का निराकरण तत्‍परता से हो सकें। इस आश्‍य के निर्देश कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में नवीन व्‍यवस्‍था के तहत आवेदकों की जनसुनवाई करते हुए उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक व्‍यवस्‍था के तहत टेबिल के समक्ष नेमप्‍लेट लगवाई गई है। आवेदक द्वारा प्रस्‍तुत आवेदन जिस विभाग से संबंधित है उस आवेदन को संबंधित विभागीय अधिकारी के समक्ष सुनवाई हेतु भेजा गया। तत्‍पश्‍चात कलेक्‍टर के समक्ष आवेदक की सुनवाई की जाकर निराकरण कराया गया। आवेदकों द्वारा प्राप्‍त आवेदनों का इंद्राज मौके पर ही ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज कराया गया।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि आवेदनों का त्‍वरित निराकरण करना जनसुनवाई का मुख्‍य उद्देश्‍य है। अधिकारी सकारात्‍मक सोच के साथ आवेदकों से प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण त्‍वरित करें। आवेदकों को अपनी समस्‍याओं तथा शिकायतों के निराकरण के लिए भटकना न पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। आवेदनों पर गंभीरता के साथ सुनवाई कर निराकरण करायें।

 जनसुनवाई में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अपर कलेक्‍टर श्री मुकेश कुमार शर्मा,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती सोनम जैन,श्री आर.बी.सिण्‍डोस्‍कर सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

 जनसुनवाई ने कलेक्‍टर श्री सिंह ने जिले भर से आये आवेदकों की समस्‍याओं को समक्ष में सुना एवं निराकरण के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। 

जनसुनवाई में विभिन्‍न समस्‍यामूलक 173 आवेदन प्राप्‍त

जनसुनवाई में आवेदकों से विभिन्‍न समस्‍यामूलक 173 आवेदन पत्र प्राप्‍त हुए। जनसुनवाई में ग्राम रमपुरा निवासी रामवल कुशवाह द्वारा गन्‍ने की फसल में आग लग जाने के कारण मुआवला राशि दिलाये जाने,ग्राम कर्राटांका निवासी सखी बाई द्वारा भूमि का बटबारा कराये जाने,ग्राम रतवास निवासी गजराम सिंह यादव द्वारा खेत पर पाईप लाईन डलवाये जाने,ग्राम खजुरिया निवासी भगिरा अहिरवार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की किश्‍त दिलाये जाने,ग्राम पिपरोल निवासी जशोदा बाई द्वारा पट्टा एवं आवास दिलाये जाने,ग्राम कदवाया निवासी रामसिंह यादव भूमि का सीमांकन कराये जाने,ग्राम कदवाया निवासी गोविंद परिहार द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किश्‍त दिलाये जाने,ग्राम खिरिया निवासी चुन्‍नीलाल अहिरवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास हेतु भूखण्‍ड उपलब्‍ध कराये जाने,अशोकनगर निवासी मैना कुरैशी द्वारा जातिप्रमाण पत्र बनवाये जाने,शाढौरा निवासी जमुनालाल अहिरवार द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने,ग्राम गर्रोली निवासी जशरथ द्वारा सीमांकन कराए जाने सहित अन्‍य आवेदन प्राप्‍त हुए। प्राप्‍त आवेदन का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!