A2Z सभी खबर सभी जिले की

बांदीकुई द्वारापुरा श्यामसिंहपुरा इंटरचेंज (कट) को मिली हरी झंडी: वर्षों की मेहनत हुई सफल, भूतपूर्व विधायक डॉ.अलका सिंह ने की पैरवी

जनप्रतिनिधित्व की असली हीरो राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अलका सिंह

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बादीकुई दौसा

खबर बांदीकुई से द्वारापुरा श्यामसिंहपुरा इंटरचेंज (कट) को मिली हरी झंडी: वर्षों की मेहनत हुई सफल, भूतपूर्व विधायक डॉ.अलका सिंह ने की पुष्टि वर्षों से जिसका सपना क्षेत्रवासियों ने संजोया था, वह अब साकार होने जा रहा है। लंबे संघर्ष और अथक प्रयासों के बाद द्वारापुरा इंटरचेंज को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। इस ऐतिहासिक घोषणा की पुष्टि भूतपूर्व विधायक डॉ. अलका सिंह ने स्वयं की, जो इस अभियान की मुख्य आवाज रही हैं। कार्यक्रम में वर्तमान विधायक की भी गरिमामय उपस्थिति रही, जो समन्वय और सहयोग की भावना को दर्शाती है।डॉ. अलका सिंह का यह योगदान केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जनसरोकार की सशक्त अभिव्यक्ति है। उन्होंने न केवल NHAI अधिकारियों बल्कि मंत्रालयों के लगातार दौरे, जनसमर्थन अभियान, और अधिकारियों से संवाद के जरिये इस परियोजना को धरातल पर लाने का बीड़ा उठाया।विकास की ओर बड़ा कदम द्वारापुरा इंटरचेंज के निर्माण से क्षेत्र में न सिर्फ आवागमन में सुगमता आएगी, बल्कि औद्योगिक, शैक्षणिक और रोजगार के अवसरों में भी तेजी आएगी। यह इंटरचेंज क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जोड़ते हुए विकास की नई परिभाषा रचेगा राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट प्रयास इस ऐतिहासिक क्षण में वर्तमान विधायक की उपस्थिति यह स्पष्ट संकेत देती है कि जब बात जनहित की हो, तो राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर मिलकर कार्य करना ही सच्चा नेतृत्व है। यह समन्वय दर्शाता है कि द्वारापुरा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना अब सामूहिक संकल्प बन चुका है स्थानीय जनता का योगदान इस सफलता का श्रेय केवल नेताओं को नहीं, बल्कि हर उस नागरिक को जाता है, जिन्होंने वर्षों तक आवाज बुलंद की, ज्ञापन दिए, जनसुनवाई यों में भाग लिया और एक बेहतर भविष्य की मांग करते रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!