
झारसुगुड़ा पुलिस ने किया अंतर राज्य मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ दो आरोपी गिरफ्तार
दिव्यांग बनकर मदद मांगने के बहाने युवक करते थे रेकी , फिर चोरी को देते थे अंजाम
दो लैपटॉप,22 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड,आधार कार्ड व अन्य सामग्री जप्त
झारसुगुड़ा पुलिस ने दिव्यांग बनकर मदद मांगने के बहाने घरों में घुसकर रेकी करने के बाद चोरी को अंजाम देने वाले एक अंतर राज्य मोबाइल चोर गिरोह
का भंडाफोड़ किया है इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपियों के पास से शहर के विभिन्न स्थानों से चुराए गए दो लैपटॉप 22 मोबाइल फोन एटीएम कार्ड आधार कार्ड व पैन कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है टाउन थाना में आयोजित कैसे वार्ता में सुबह 11:00 बजे सीडीपीओ चिंतामणि प्रधान व टाउन थाना के आईईसी रंजन कुमार बढ़िया ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी इसमें बताया गया कि गत 28 जून को बड़ा मॉल के आदर्श नगर वृंदावन कॉलोनी के निवासी सोमनाथ महंतों ने उनके किराए के मकान का दरवाजा तोड़कर लैपटॉप क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड मोबाइल फोन सेम टी 4900 की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने सपा के निर्देश पर विशेष पर टीम बनाकर जांच शुरू की थी जांच के दौरान स्थानीय धर्मशाला में तमिलनाडु के बेलोर के मूल निवासी महेंद्र वेंकटरमन 25 तथा प्रकाश वेंकटेश को गिरफ्तार किया गया शुरुआत में यह दोनों स्वयं को दिव्यांग साबित करने का प्रयास करते रहे लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया उन्होंने पुलिस को बताया कि में विभिन्न आंचल में लोगों के घर जाकर खुद को दिव्यांग बढ़कर वह फर्जी प्रमाण पत्र लिख कर लोगों से मदद मांगने के बहाने उनके घर की रेकी करते थे यह लोग दिव्यांग होने का फर्जी प्रमाण पत्र जो तमिलनाडु से बनाया था उसे दिखाते थे अभी इसके गेम के अन्य सदस्यों के विषय में हम जानकारी जुटा रहे हैं यह लोग कर्नाटक उड़ीसा सहित अन्य राज्यों में भी इस तरह का की घटना को अंजाम दे चुके हैं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया इन चोरों को पकड़ने के लिए सपा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम में सी देवेंद्र नायक स्वाधीन सिटी विश्वजीत महाराणा हवलदार श्रीकांत नायक कांस्टेबल लोचन साहू रिंकू रोहिदास व रंजन सेनापति सहित पुलिस के अन्य कर्मचारी शामिल थे।