A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

बिजली के भारी भरकम बिल एवं जबरदस्त बिजली कटौती से क्षेत्रवासी हैरान

 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जनता रो रही खूंन के आंसू

(जावेद खान पन्ना):- अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा, कनिष्ठतयंत्री मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत विभाग कंपनी लिमिटेड सलेहा जिला पन्ना की कहावत, बिजली विभाग चूस रहा आजकल आम जनता का खून, गरीबों के जीवो पर डाल रहा डांका,आप जान सकते हैं इन दिनों ऊपर वाले की दुआ से गर्मी का परा 35,40, डिग्री चल रहा है और बिजली विभाग के कर्मचारियों का शो के ऊपर, आजकल बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का सरगना गांव गली मोहल्ले में जाल की तरह इस तरह फैला हुआ है की लोगों का जीना दुश्वार हो गया है किसी को जो भी समस्या हो उससे कोई लेना-देना नहीं है सिर्फ वा सिर्फ बिजली काटने से मतलब है कहावत चरितार्थ होती है कि बूढ मरे चाहे जुबान हमें हत्या से कम, वैसे भी बिजली के भारी भरकम बिल के बोझ को आम जनता झेल रही है दूसरी तरफ बिजली विभाग के सरकारी गुरर्गों से जनता तंग आ चुकी है बिजली कटौती का कोई समय निश्चित नहीं की 24 घंटे में सैकड़ों बार ट्रप मारती है साथ ही बिजली बिल का नियम प्रमाण सीमा पार कर चुका है क्षेत्रीय जनता की माने तो किसी का 1600 किसी का 1800, 2000, तक आ रहा बिजली बिल, बिजली विभाग के गुर्गे आम जनता का चूस रहे खून, प्राइवेट बंदरों को लेकर घूम रहे सरकारी नौकर साह, वहीं गरीब घर से आने वाले जान जोखिम में डालकर प्राइवेट छोटी सी राशि पर निर्भर रहते जीवन यापन करने वालों के भरोसे जी रहे सरकारी लाइनमैन साहब भारी भरकम वेतन उठाने वाले महानुभव, जो की कई वर्षों से जड़ें जमा चुके कनिष्ठतयंत्री मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत विभाग कंपनी लिमिटेड सलेहा जिला पन्ना में, बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे कमीशन की जुगत में ज्यादातर घूमते फिरते नजर आते हैं कई वर्षों से जमे बिजली कर्मचारी, जिसने भी खर्चा दिया वह चाहे 10 जगह बटवारा लाइट का किए हो उसे कोई परेशानी नहीं होती, जिसने खर्च नहीं दिया उसका भारी भरकम बिल आता है और बिल चाहे ₹500 क्यों ना हो बिजली काटनैं से बक्सा नहीं जाएगा, आम जनता से नित रोज आ रही जानकारियां, सलेहा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की आम जनता का जिला प्रशासन से गुजारिश है कि बिजली विभाग सलेहा का पुराना स्टाफ बदला जाए, बल्कि की जानकारी यह भी है की आजकल तो बिजली विभाग के लाइनमैन अधिकारी साहब अपने पावर का इस्तेमाल करते रौब दिखाने लगे हैं क्योंकि ऐसा जानने में आ रहा है की इनके लिए छोटा बड़ा कोई भी मुयइना नहीं रखता, बिजली विभाग के अधिकारियों का पावर हर विभाग से कहीं लाख गुना ज्यादा रखता है बता दे की बिजली विभाग के अधिकारी चाहे जितने टाइम जिसके घर अंधेरा कर दें इनका पावर चौथे आसमान पर रहता है। बहिरहाल आजकल इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग कर्मचारियों को बिल वसूली और बिजली कटौती से मतलब है दुनिया जाए भाड़ में, वसूली चाहिए चाहे गहना गुरिया बेचो,या अनाज पानी बेचो, या फिर खुद बिक जाओ मगर हमारा बिजली बिल चुकाओ आसुविधा से निजात पाओ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!