
मनासा।गुरुवार को मनासा में खाद्य विभाग सुरक्षा अधिकारी सहित दल ने मनासा में कई ,होटलों से मिठाइयों मावे ,कुल्फी भंडार व किराना दुकानों से खाद्य वस्तुओं के जांच कर सेंपल लिए। साथ ही चलित जांच वैन से जांच भी की गई।खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा अपने दल के साथ मंदसौर नाका स्थित गणपत होटल,रतलाम कुल्फी, व राज किराना पर जांच कर नमूने लिए । शर्मा ने कहा कि हम खाद्य वस्तुओं मिठाइयो सहित अन्य खाद्य सामग्री की तत्काल जांच करेंगे अगर कुछ गलत पाया गया तो फिर सेंपल लेकर आगे भेजे जाएंगे ,गलत पाए जाने पर होटल संचालक कुल्फी भंडार व किराना दुकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वही आगे भी यह जांच जारी रहेगी ।