A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति बनी प्रो. कविता शाह

सिद्धार्थ नगर।राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बीएचयू की प्रो. कविता शाह को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु को नया कुलपति नियुक्त किया है। चार जुलाई को जारी पत्र के अनुसार प्रो. कविता शाह सिद्धार्थ विवि में पहली महिला कुलपति के रूप में पद ग्रहण करेंगी। प्रोफेसर कविता शाह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पर्यावरण और सतत विकास संस्थान में एक भारतीय पर्यावरण जैव प्रौद्योगिकी विद् हैं। वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छह निदेशकों में से एक है और वह एकमात्र महिला निदेशक हैं। कविता शाह 2010 में बीएचयू की फार्मर कार्डिनेटर थी, जबकि उसके बाद 2012 में वहीं फार्मर कोर्स कोर्डिनेटर रहीं। जबकि 2017 में फार्म विभाग की डीन थी। उसके बाद डायरेक्टर बनाई गई थी। चार जुलाई को उन्हें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया।