
औचक निरीक्षण कर थाने में एसपी ने लोक सभा चुनाव परखी व्यवस्था
जेठवारा प्रतापगढ़। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने थाना जेठवारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड के अलावा मालखाना आदि का निरीक्षण कर एसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, थाना परिसर का भ्रमण किया। एसपी ने जेठवारा थाना में लोकसभा चुनाव से सम्बंधित किये कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय में अभिलेखों को चैक कर उनके रखरखाव की स्थिति देखी। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का भ्रमण कर बेहतर साफ सफाई एवं रखरखाव के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को थाने पर आने वाले फरियादियों को शिकायत शालीनता के साथ सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय के साथ सीओ सदर अमर नाथ गुप्ता मौजूद रहे।