
एक महिला समेत तीन फरार वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार गए जेल
लीलापुर-प्रतापगढ़। दो अलग-अलग मुकदमे में वांक्षित एक महिला समेत तीन फरार वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार भेजें गए जेल।जनपद के थाना जेठवारा के उ0नि0 बंशीधर राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0न0 1468/2015 अ0सं0 196/14 धारा 147, 149, 283, 341, 353, 427, 504 भादवि व धारा 7 सीएलए एक्ट व धारा 2/3 लोक सम्पति निवारण अधिनियम थाना जेठवारा से सम्बन्धित एनबीडब्लयू वारण्टी अभियुक्त जगदीश नारायण उर्फ लल्ला पुत्र रामकुमार शुक्ला नि0ग्राम कसहर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना जेठवारा के उ0नि0 गणेशदत्त पटेल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0न0 1468/2015 अ0सं0 196/14 धारा 147, 149, 283, 341, 353, 427, 504 भादवि व धारा 7 सीएलए एक्ट व धारा 2/3 लोक सम्पति निवारण अधिनियम थाना जेठवारा से सम्बन्धित एनबीडब्लयू वारण्टी अभियुक्ता मंजू देवी पत्नी रामकरन नि0ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व वारण्टी अभियुक्त रामकरन पुत्र रामलखन नि0ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग मुकदमे में वांक्षित फरार तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा जा रहा है।