A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुख्यमंत्री सात मार्च को 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गांव कुड़ल के राजकीय महाविद्यालय के भवन का वीसी से करेंगे शिलान्यास:कृषि मंत्री जेपी दलाल

मुख्यमंत्री सात मार्च को 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गांव कुड़ल के राजकीय महाविद्यालय के भवन का वीसी से करेंगे शिलान्यास:कृषि मंत्री जेपी दलाल

सभी शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा कुड़ल के राजकीय महाविद्यालय का भवन: कृषि मंत्री जेपी दलाल

सीएम बहल खंड के चार करोड़ 40 लाख की लागत से निर्मित 6 अमृत सरोवरों का करेंगे उद्घाटन

लोहारू, 04 मार्च। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजकीय महाविद्यालय कुड़ल के भवन निमार्ण के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री सात मार्च को वीसी के माध्यम से इस भवन का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसके अलावा लोहारू क्षेत्र के चार करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित विभिन्न गांवों के अमृत सरोवर योजना के 6 तालाबों का उद्घाटन करेंगे।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि कुड़ल के राजकीय महाविद्यालय का 30 करोड़ रुपये की लागत से ऐसे भवन का निमार्ण करवाया जाएगा, जो सभी शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। राजकीय महाविद्यालय के भवन में प्रशासनिक ब्लॉक का निमार्ण करवाया जाएगा। जिसमें प्राचार्य का कार्यालय, स्थापना शाखा कार्यालय तथा महिला व पुरुष प्राध्यापकों के कोमन रूम का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के भवन में आर्ट, कॉमर्स तथा साईंस ब्लॉक का निर्माण करवाया जाएगा। जिसमे सभी विषयों की प्रयोगशालाए स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के भवन में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 से अधिक क्लास रूम का निमार्ण करवाया जाएगा। कुड़ल के राजकीय महाविद्यालय में खेल का मैदान का निर्माण भी करवाया जाएगा।
कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सात मार्च को एक करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से अमृत सरोवर योजना से नवनिर्मित गाँव सुरपूरा के जोगी वाला अमृत सरोवर का उद्घाटन किया जाएगा। गाँव चहड कलां में एक करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित बलवाना अमृत सरोवर, गांव झांझड़ा श्योराण में 35 लाख रूपये की लागत से रानीसर अमृत सरोवर, गाँव चहड कलां में 32 लाख 15 हजार रुपये की लागत से डुंगा अमृत सरोवर व 21 लाख रुपये की लागत से बहुरानी अमृत सरोवर का लोकार्पण करेंगे। कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सात मार्च को बहल खंड के चार करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित छ: अमृत सरोवरों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। इन अमृत सरोवरों में सुन्दरता के लिए चारों ओर पौधारोपण किया गया है। लोगों को सुबह व सायं को घूमने के लिए पगडंडी व लाइटें लगाई गई हैं।
*********

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!