
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) गठित
महासमुंद 04 मार्च 2024/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिए गए निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक एमसीएमसी समिति के अध्यक्ष होंगे। समिति में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 39-सरायपाली एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री ओंकारेश्वर सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 40-बसना एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 41-खल्लारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 42-महासमुंद एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश कुमार साहू, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री पोषण कुमार साहू एवं स्वतंत्र नागरिक, निदान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश शुक्ला समिति सदस्य होंगे। गठित समिति टी.वी. चैनलों, केबल, नेटवर्कों, रेडियो चैनलों, सोशल मीडिया, वेबसाइट सहित इंटरनेट आधारित समस्त मीडिया, ई-पेपर, फोन पर बल्क एस.एम.एस./वॉयस मैसेज व सार्वजनिक स्थानों पर श्रव्य-दृश्य प्रदर्शन के माध्यम से राजनीतिक दलों व संगठनों के विज्ञापन प्रसारण संबंधी आवेदनों के लिए प्रमाणन व अनुमति पर विचार करेंगे।