
जयपुर ग्रामीण
हनूतपुरा ग्रामपंचायत में सरपंच रेखा वेदप्रकाश खेदड़ की पहल पर कचरा संग्रहण पात्र रखवाये जा रहे हैं|
सरपंच रेखा वेदप्रकाश खेदड़ ने बताया कि ग्रामपंचायत में मुख्य स्थानों पर कचरा संग्रहण पात्र रखवाये जा रहे हैं जिनसे साफ-सफाई व स्वच्छता में सहयोग मिलेगा |सचिव सीताराम यादव , सरपंच रेखा देवी , समाज सेवी वेदप्रकाश खेदड़, रामनरेश यादव की उपस्थित में मुख्य स्थानों पर कचरा पात्र रखवाये गए |
सरपंच महोदया ने ग्रामीण जनों से सहयोग की अपील की |