
विभिन्न मामलों में न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे दो वारंटियों को हजारा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
हजारा, पीलीभीत । पीलीभीत जनपद के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद की पुलिस को वांछित चल रहे वारंटियों व अपराधियों के खिलाफ भी विशेष तौर पर अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी अभियान के तहत थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार के कुशल नेतृत्व में हजारा पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर अलग अलग जगहों से छापेमारी कर वन अधिनियम में वांछित चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये वांछितों के नाम जोगा सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र (30) वर्ष तथा मंगत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी गण सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज, थाना हजारा, जनपद पीलीभीत है।
थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने हमें बताया कि बुधवार को एक विशेष अभियान के दौरान दो वारंटी जो वन अधिनियम के तहत लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहे थे। और अदालत ने इनके खिलाफ वारंट जारी किये थे। पुलिस इनकी काफी दिनों से सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आगे उन्होंने कहा कि पकड़े गए दोनों वारंटियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रोहिताश सिंह, कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल आशु कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार तथा कांस्टेबल सुधीर कुमार मौजूद रहे थे।