
*देवली कलां में बिजली का तार दंपती पर गिरा, युवक की गर्दन कटी: पत्नी की भी हालत गंभीर; पेड़ की टहनी गिरने से टूटा था बिजली का तार*
*29 मई।* ब्यावर रायपुर मारवाड़ के देवली कला में बुधवार को दोपहर में एक बिजली पोल से तार टूटकर बाइक सवार दंपती पर जा गिरा। तार में फंसने से युवक की गर्दन कटकर अलग हो गई। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे रायपुर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। ये घटना कस्बे के देवली कलां के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई।
मौके पर ग्रामिणो ने बताया कि, गांव के ही कतीरिया बेरा निवासी सुरेश कुमावत अपनी पत्नी पांचू देवी को लेकर उसके ससूराल पीपलिया कलां जा रहे थे। करीब 1.5 किलोमीटर दूर ही चले थे कि सुरेश कुमावत के गले से बिजली के तार अटक गई और उसकी गर्दन कट गई। वहीं उसकी पत्नी पांचू देवी करंट लगने से झुलस गई जिसका उपचार एम डी एम होसपिटल जोधपुर में जारी है।
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी रोष नजर आया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे हैं। ग्रामिणो ने पचास लाख मुहावाजावा , इनके एक बच्चे को सरकारी नौकरी, एवं लापरवाही कर्मचारियों को खिलाफ कार्रवाई करने, एवं परिवार को अन्य सहयोग करने कि मांग। ग्रामिणो का धरना जारी एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए जैतारण एक्सईएन, एईएन के साथ कुशालपुरा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है।