A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़महासमुंदरायपुर

100 लोग डायरिया की चपेट में, रहवासी कॉलोनी छोड़ने मजबूर

100 लोग डायरिया की चपेट में, रहवासी कॉलोनी छोड़ने मजबूर

महासमुन्द /रायपुर। राजधानी के लाभांडी इलाके की संकल्प सोसाइटी में डायरिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को 5 नए मरीज मिलें है। इनमें 3 छोटी बच्चियां भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक डायरिया की बीमारी ई-कोलाई बैक्टीरिया की वजह से हुई है। 11 महीने की बच्ची समेत 5 नए मरीज मिलने के बाद संख्या 100 के पार पहुंच गई है। वहीं डायरिया के डर से लोग अब कॉलोनी से पलायन करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। लेकिन अभी तक कालोनी में पानी की व्यवस्था में सुधार के लिए कोई काम नहीं हो रहा। कॉलोनी के बोर में सिवरेज का गंदा पानी जा रहा है। उसे अब तक अलग नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है। लोगों में इतना खौफ है कि अब वे कॉलोनी छोड़ कर जा रहे। कॉलोनी में 323 घर में से सिर्फ 50 से 60 घरों में लोग रहे रहे हैं। सभी अपने घर में ताला लगाकर पलायन कर चुके हैं। कोई अपने गांव चले गया है तो कोई कॉलोनी छोड़कर दूसरे जगह किराए पर रह रहा है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!